न्यायिक अधिकारियों ने 14 कोसी परिक्रमा में आए श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

2020-11-25 0

अयोध्या जिले की संपन्न हुई 14कोसी परिक्रमा में कोरोना महामारी पर भारी दिखी आस्था। जानकारों के अनुसार लाखों लोगो ने किया परिक्रमा। कोरोना महामारी से निडर जिला जज फैजाबाद की अगुवाई में न्यायिक अधिकारियों ने परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं से पुण्य लाभ हेतु लगाया सेवा कैंप जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने पूजन कर सेवा कैंप का उद्घाटन किया सिविल कोर्ट कंपाउंड में तैनात न्यायिक अधिकारियों ने परिक्रमार्थी श्रद्धालुओं की सेवा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जज असद अहमद हाशमी श्रद्धालुओं के लिए पूड़ी निकालने का झन्ना हाथ में लेकर पूडी निकालते हुए देखे गए। जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी के साथ अन्य न्यायिक अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को अपने हाथ से प्रसाद देकर पुण्य लाभ अर्जित किया जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी सहयोगी न्यायिक अधिकारियों के साथ परिक्रमा कर रहे श्रद्धालुओं में कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरण करते तथा लोगों को समझाते हुए देखे गए अयोध्या के 14 कोसी परिक्रमा में न्यायिक अधिकारियों द्वारा श्रद्धालुओं के प्रति सेवा भाव देखते ही बन रहा था।

Videos similaires