Sangeeta Phogat -Bajrang Punia की शादी रस्मे शुरु लेकिन पिता है अब भी इस बात से दुखी । Boldsky

2020-11-25 3

Bajrang Poonia's father Balwan Singh says that there was a preparation to get the wedding done with great pomp. Five acres of tents were to be feasted in Khudan village in Jhajjar. But due to Corona, Armaan could not complete and the wedding program has to be limited. No one is being invited to the wedding. Now, with the simplicity of marriage, a big program will be done to win the medal of Bajrang or on the birth of a child.

बजरंग पूनिया के पिता बलवान सिंह कहते है कि शादी को काफी धूमधाम से करने की तैयारी थी। झज्जर में खुड्डन गांव में पांच एकड़ में टेंट लगाकर दावत करना था। लेकिन कोरोना के कारण अरमान पूरे नहीं कर सके और शादी का कार्यक्रम सीमित करना पड़ रहा है। शादी में किसी को नहीं बुलाया जा रहा है। अब शादी को सादगी के साथ कर आगे बजरंग के मेडल जीतने या बच्चे के जन्म पर बड़ा कार्यक्रम किया जाएगा।

#BajrangPunia #SangeetaPhogat