अयोध्या जिले की बीकापुर तहसील के 5 गांवो में खतौनी सत्यापन कल से शुरू। जिले की पहली तहसील बनी बीकापुर जहां कल से 05 गांवों का खतौनी सत्यापन शुरू कराया जायेग। उपजिलाधिकारी के डी शर्मा ने बताया खतौनी सत्यापन व मैपिंग होने से विवादो में कमी आएगी। खतौनी सत्यापन कार्य में बीकापुर तहसील के उत्तर पश्चिम कोने से 5 राजस्व गांव को चयनित किया गया। सत्यापन कार्य के लिए 3 राजस्व निरीक्षकों के साथ करीब 30 लेखपालों की भारी-भरकम टीम आज तड़के से ही राजस्व गांव हल्ले द्वारिकापुर, ढेमावैश्य, मुकीमपुर पहाड़पुर, ढेमा शिव बॉक्स राय, में आबादी के सीमांकन के कार्य में जुट गई है बहुप्रतीक्षित खतौनी सत्यापन कार्यक्रम की शुरुआत बीकापुर तहसील होने से खासे उत्साहित उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर टीम का उत्साह वर्धन किया। उपजिलाधिकारी केडी शर्मा ने बताया कि यह खुशी की बात है कि जनपद में बीकापुर को खतौनी सत्यापन कार्य शुभारंभ करने का अवसर प्राप्त हुआ है। गैर विवादित आबादी की सीमांकन की गई भूमि पर ड्रोन कैमरे से तस्वीर उतार कर योजना के अनुसार कार्य को क्रियान्वित किया जाएगा।