एक साथ मरने आए थे ये सात लोग, देखें विडियो

2020-11-24 5

एक साथ मरने आए थे ये सात लोग, देखें विडियो
#ek sath marne aaye the #Ek hi parivar ke #7 log #police ne bachaya
चंदौली डीडीयू नगर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर डीडीयू इलाहाबाद रेल खण्ड पर पारिवारिक कलह को लेकर परिवार के सात लोग जान देने के लिए रेलवे लाइन पर लेट गया। ट्रेन से सभी कटने वाले ही थे कि ड्यूटी पर कार्यरत एक आरपीएफ की नजर पड़ गई।जो आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर किसी तरह समझा बुझा कर ट्रैक से हटाया तब कहि सातों लोगों की जान बची। जो DDU नगर में चर्चा का विषय बना हुआ। देर शाम सीआरपीएफ के जवानों को लेकर सीआरपीएफ स्पेशल ट्रेन DDU रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या सात से खुली। ट्रेन डीडीयू जक्शन व जीवनाथपुर के बीच पोल संख्या 674/25 के पास पहुंची थी। इसी बीच ड्यूटीरत आरपीएफ जवान आरके सिंह ने देखा कि पांच मासूम बच्चों के साथ दंपती रेलवे लाइन पर लेट गया है। यह देख उसके होश उड़ गए। आनन फानन में ट्रेन को रुकवाया। बाद में पूरे परिवार को समझा बुझा कर ट्रैक से हटाकर ट्रेन को पास कराया। DDU नगर के चतुर्भुजपुर काली महाल निवासी एक परिवार में आए दिन किच-किच होता था।

Videos similaires