गोरखपुर आकाशवाणी केन्द्र को लेकर बोले भाजपा संसद रवि किशन
#gorakhpur #akashvani kendra ko lekar bole #bhajpasansad #ravi kishan
गोरखपुर. श्रोताओं, कलाकारों और कर्मचारियो के लिए एक बेहद अच्छी खबर है। आकाशवाणी केंद्र गोरखपुर के बंद होने की चर्चाओं पर विराम लग गया है। गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने आकाशवाणी केंद्र की समस्याओ और इसके बंद होने की चर्चाओं के बीच दिल्ली में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और यहां की समस्याओ से अवगत कराया। केंद्रीय मंत्री ने सांसद को आश्वासन दिया है कि गोरखपुर आकाशवाणी केंद्र पहले ही की तरह चलता रहेगा। इसकी कोई भी मशीनें बंद नहीं होंगी।सांसद रवि किशन ने बताया कि आकाशवाणी केंद्र से जुड़े कलाकार और कर्मी इसके बंद होने की खबर से बेहद परेशान थे। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मैंने दिल्ली पहुँचकर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से मुलाकात की और यहाँ की समस्याओ से अवगत कराया। उन्होंने सभी समस्याओ का निदान करने के लिए आश्वस्त करते हुए कहा कि गोरखपुर आकाशवाणी केंद्र की कोई भी मशीने बंद नहीं की जाएगी। किसी भी कलाकार और कर्मी के रोजगार पर संकट नहीं आएगा।