पीएसी के जवान बने इस बेजुबान के लिए भगवान

2020-11-24 26

पीएसी के जवान बने इस बेजुबान के लिए भगवान
#Pac ke javan bane #Is bejuban ke liye #Bhagwan
मेरठ। आज जहां सड़क पर पड़े तड़फते इंसान को देखकर लोग तमाशबीन बन जाते हैं और सिर्फ मोबाइल से वीडियो तक ही बनाने में सीमित रहते हैं। वहीं पीएसी के जवान एक बेजुबान जानवर के लिए भगवान बन गए। इन जवानों ने बेजुबान आवारा कुत्ते को बचाने में अपनी जी जान लगा दी। जवानों ने न सिर्फ बेजुबान की जान बचाई बल्कि उसको जानवरों के अस्पताल लेकर गए और वहां डाक्टर से इंजेक्शन भी लगवाया। पीएसी के इन जवानों का मानवीय रूप जिसने भी देखा वहीं इनकी प्रशंसा कर रहा है।