शातिर बदमाश की 20 करोड़ की संपत्ति की कुर्क

2020-11-24 2

शातिर बदमाश की 20 करोड़ की संपत्ति की कुर्क
#shatir badmash ki #20crore ki sampati #kurk
बिजनौर।जनपद की शेरकोट पुलिस ने शातिर अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का अभियान अभी भी चला रखा है। इसी के चलते पुलिस ने गिरोह बनाकर अपराध करने वाले शातिर बदमाश वकील कुरैसी की दुकान और जमीन सहित अन्य संपति सहित जिसकी कीमत 20 करोड़ रुपये से ज्यादा है डीएम के आदेश के बाद कुर्क करते हुए उसे सील कर दिया है।पुलिस ने संपति को कुर्क करने से पहले मुनादी व ढोल बजवा कर की है।

Videos similaires