सिर्फ महाकाल थाने में ही दर्ज हैं 15 से अधिक अपराध, आज प्रशासन ने मकान जमींदोज किया

2020-11-24 10

 उज्जैन: पुलिस व प्रशासन द्वारा कुख्यात बदमाशों के मकानों को जमींदोज करने की कार्यवाही लगातार जारी है। आज महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमबाग कालोनी में रहने वाले बदमाश बबला के मकान को तोडऩे की कार्यवाही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में की गई। पुलिस ने बताया कि बबला उर्फ शाहबुद्दीन पिता नजरूद्दीन उर्फ नसीरूद्दीन निवासी बेगमबाग कालोनी के खिलाफ महाकाल थाने में प्राणघातक हमला, मारपीट, छेड़छाड़ सहित जुआं सट्टा एक्ट के 15 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस द्वारा उसके खिलाफ पूर्व में एनएसए की कार्यवाही भी की जा चुकी है। बबला के आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए सुबह बेगमबाग स्थित उसके मकान को तोडऩे की कार्यवाही शुरू की गई। इस दौरान पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा नगर निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। 

Videos similaires