पेट्रोल पंप लूटने की योजना बनाते हुए 5 आरोपी गिरफ्तार

2020-11-24 5

उज्जैन थाना महाकाल को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें डकैती की योजना बनाते 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बीती रात थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग भूखी माता रोड के पास झड़ियों में छुप कर हथियार के साथ बैठे हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्यवही कर आरोपियों को हिरासत में लिया है। थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देने के बाद टीम गठित कर घेराबंदी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी मोहनपुरा के पास बने पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बना रहे थे। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक धारदार चाकू, एक सरिया दो लट्ठ, देशी शराब क्वाटर व अन्य सामग्री मिली है। जिसको पुलिस से जप्त कर धारा 399, 402 व आदि धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

Videos similaires