एक बार फिर अमानक निकले लाखों के टीके, विभाग ने समाप्त होने से पहले रोका अभियान

2020-11-24 11


पहले भी स्थगित हो चुका है अभियान
18 जिलों में चल रहा था एफएमडी अभियान

प्रदेश में पशुओं में खुरपका और मुंहपका रोग पर रोक लगाने के लिए जारी किए लाखों रुपए के टीके एक बार फिर अमानक निकले हैं। इसकी वजह से पशुपालन विभाग की ओर से चल रहा राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम रोक दिया गया है। केन्द्रीय योजना के तहत भैंस एवं गोवंश पशुओं में खुरपका मुंह रोग के बचाव का टीकाकरण प्रदेश के 18 जिलों में चल रहा था। जानकारी के मुताबिक बायोवेट फार्मा की वैक्सीन डेग्जोमेथाजोन के दो बैच अमानक पाए
गए हैं। गुणवत्ता मानकों के आधार पर टीके सही नहीं मिलने पर विभाग के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह ने टीकाकरण
रोकने के निर्देश जारी कर दिए। ऐसे में फिलहाल प्रदेश के 18 जिलों में चल रहा वैक्सीनेशन अभियान रोक दिया गया है। पशुपालन निदेशक ने अभियान को रोकने और वैक्सीन को रेफ्रिजरेटर सुविधा युक्त संस्थाओं में स्टॉक करने के
निर्देश दिए हैं।

Videos similaires