शाह बाईपास के पास फतेहपुर की तरफ से आ रहे विक्रम ने बाइक सवार संतोष कुमार तिवारी पुत्र रामचंद्र तिवारी वाह मनुवा पुत्र गुलजरिया निवासी बेनु थाना ललौली को जोर दार टक्कर मार दी। जिससे मनुवा की हालत गंभीर है। जिसको एनएचआई की एंबुलेंस ने तुरंत उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। बाइक चालक दोनों लोग किसी काम से फतेहपुर जा रहे थे।