लखीमपुर खीरी: कार और छोटे हाथी में हुई जोरदार टक्कर, सभी लोग बाल बाल बचे

2020-11-24 2

लखीमपुर खीरी जिले में समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार कार व छोटा हाथी में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार व छोटा हाथी के पूरी तरह से परखच्चे हो गए। लेकिन कार व छोटे हाथी में बैठे हुए सभी सुरक्षित बच गए। पूरी घटना लखीमपुर खीरी जिले के तहसील पलिया के पलिया संपूर्णानगर मार्ग के मंहगापुर बरेली फार्म के पास की बताई जा रही है। जहां पर थाना संपूर्णा नगर के महंगापुर के मंसूरी फार्म से कार से एक वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने घर वापस लिया जा रहे थे के सामने से तेज रफ्तार छोटा हाथी जो कि पलिया से बम नगर प्राथमिक विद्यालय का कुछ सामान लेकर जा रहा था। जिसकी कार से जोरदार भिड़ंत हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार और छोटा हाथी के परखच्चे उड़ गए। सृष्टि जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने परसपुर चौकी इंचार्ज को घटना की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर चौकी इंचार्ज अपने हम राज्यों के साथ पहुंच गए।