मऊ। घोसी लोकसभा सीट से सांसद अतुल राय के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली युवती समेत दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश कोर्ट ने दिया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एसपी यादव की अदालत ने यह आदेश सांसद अतुल राय के भाई पवन सिंह की ओर से दिए गए आवेदन पर सुनवाई के बाद दिए है। बता दें कि अदालत में वादी की ओर से अधिवक्ता अनुज यादव, विकास यादव व मनीष राय ने अपना पक्ष रखा था, जिसके बाद यह आदेश दिए गए।