मेरठ। खबर उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से है, यहां प्लास्टिक के बैग में एक लावारिस नवजात बच्ची मिली है। बच्ची को सिमेंट की तीन खाली बोरियों के अंदर भरकर सड़क किनारे फेंसा गया था। बच्ची के रोने की आवज सुनकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में लोगों ने बोरी खोलकर देखा तो उसमें मासूम बच्ची मिली। बच्ची मिलने की सूचना स्थानीय लोगों को पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी सिटी अखिलेश नारायण ने बताया कि बच्ची ठीक है।