हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र के कैनाल रोड घसियारी मंडी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब नमकीन बनाने वाले कारखाने में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आग की लपटों के बीच काले धुएं का गुब्बार आसमान पर छा गया। वहीं क्षेत्रीय लोगों ने घटना सूचना दमकल विभाग को देने के साथ-साथ खुद भी राहत और बचाव निकाल में जुट गए। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की एक के बाद एक दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो चुका था। वही फायर अधिकारी ने बताया कि कैनाल रोड में जयसवाल नमकीन के नाम से विश्वनाथ जायसवाल की दुकान और कारखाना है। देर रात शॉर्ट सर्किट के चलते दुकान में आग लग गई। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इस दुकान और कारखाना में आग जैसी आपातकालीन स्थिति में बचाव के कोई भी साधन नहीं पाए गए हैं।