गाइडलाइंस को लोग फॉलो नहीं कर रहे, केवल सरकार को कोस रहे : डॉ. एमसी मिश्रा

2020-11-24 3

कोरोना बम फिर फूटने का जिम्मेदार कौन? क्या यूरोप जैसी गलती कर रहे हैं लोग? किसकी वजह से फिर कोरोना का सीरियल अटैक? इन सवालों पर एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा ने कहा, गर्मियों में हम लोगों से कह रहे थे कि एसी वाले कमरों से बचें, वहां मीटिंग न करें, वहां खाना न खाएं. लोग गाइडलाइंस को फॉलो नहीं कर रहे हैं. दिवाली पर लोगों के यहां जो छोटी-छोटी पार्टियां हुई हैं उससे कोरोना को फैलने का मौका मिला. अब शादियों का मौसम आ रहा है. लोग मानेंगे नहीं. आप मुंह पर गमछा बांधिए, बहुत ही आसान उपाय है. इससे आप प्रदूषण और ठंड से भी बचे रहेंगे.#IndiaFightsCorona #DeshKiBahas

Videos similaires