उत्तर प्रदेश के कानपुर में लव जिहाद के मामलों में गठित SIT ने आईजी रेंज को अपनी रिपोर्ट सौंपी. रिपोर्ट में कहा गया कि "कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र और थाना किदवईनगर के जूही लाल कॉलोनी में आधा दर्ज़न मामलों में एक धर्म की लड़कियों को दूसरे धर्म के लड़कों के संपर्क में पाया गया. रिपोर्ट में कहा गया है कि यहा हिंदू धर्म की लड़कियों को फंसाने के लिए षड़यंत्र रचा जा रहा है. #Kanpur #Lovejihad #SIT