बंगाल की खाड़ी से सटे तमिलनाडु और पुडुचेरी पर चक्रवाती तूफान का खतरा

2020-11-24 45

भारत पर दो चक्रवाती तूफान का खतरा मंडरा रहा है. अरब सागर में उठा गति तूफान अफ्रीकी देश सोमालिया में टकराने के बाद शांत हो गया है लेकिन तमिलनाडु और पुडुचेरी पर निवार तूफान का खतरा मंडरा रहा है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाब का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदलता दिख रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक ये तूफान के 25 नवम्बर को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा. इस दौरान हवा की रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है.कई इलाकों में भारी बारिश की भी संभावना है. एहतियातन मछुआरों को समंदर में नहीं जाने की सलाह दी गई है और राहत-बचाव के लिए NDRF की 6 टीमें तैनात की गई हैं.
#cyclonicstorm #NDRF #Tamilnadu

Free Traffic Exchange

Videos similaires