बाड़मेर. गिड़ा क्षेत्र में बजरी से भरे चलते डम्पर के टायर में अचानक आग लग गई। अचानक लगी आग के बीच चालक ने हौसला नहीं खोया और हिम्मत दिखाते हुए डम्पर को पीछे चलाकर सड़क के नीचे उतार लिया। जिससे संभावित हादसा टल गया। बाद में मिट्टी डालकर आग को बुझा दिया।