विधायक विपिन सहित कांग्रेसियों का थाना प्रभारी से हुआ विवाद, BJP की दलाली करने का लगाया आरोप

2020-11-23 17

आगर मालवा। आगर विधायक विपिन वानखेड़े और अन्य कांग्रेसियों का थाना प्रभारी बडौद से हुआ विवाद। बडौद ब्लाक अध्यक्ष प्रेमसिंह तंवर पर शासकीय कार्य मे बाधा का प्रकरण दर्ज होने पर हुआ विवाद। बिजली विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर दर्ज हुआ है प्रकरण। कांग्रेसियों ने भाजपा के दबाव में कार्यवाही करने का लगाया आरोप। बिजली विभाग द्वारा वसूली करते समय किसानों की जल मोटर जब्त करने को लेकर हुआ है प्रकरण।

Videos similaires