CivilCrimeReport: बारां के भूमाफियाओं के आतंक से परेशान हो रहा लीलाधर, खातेदारी की भूमि पर धोखाधड़ी से बेचान कर दिये अनंत विहार कोलोनी में भूखंड, मामला अदालत में,

2020-11-23 499

राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय पर सदर थाने के पीछे आनंद विहार कॉलोनी में भूखंड क्रय विक्रय किये जा रहे हैं। मामला बता दें की। जो इस जमीन का खातेदार था । वह अब इस दुनिया में नहीं है। जमीन के खातेदार ने वसीयत नामे के जरिए अपने भांजे के नाम पर वसीयत कर के। इस 22 बीघा जमीन का खातेदार बना दिया। वसीयत के आधार पर लीलाधर मीणा। जब इस जमीन पर काबिज होने गया तो वहां उसने देखा कि उसकी खाते की जमीन पर बारां के कई रसूखदार लोगों ने कब्जा करके नई कॉलोनी बसा दी है। और वहां पर भूखंड काट दिए हें। अब लीलाधर मीणा ने अदालत के दरवाजे पर न्याय के लिए दस्तक देते हुए परिवाद पेश किया है। लीलाधर ने जस्टिस न्यूज को बताया कि उसकी जान को भी भूमाफियाओं से खतरा है। देखिए पूरी रिपोर्ट

Videos similaires