ऑटो चालकों पर कब करेगा प्रशासन कार्रवाई, ओवरलोड सवारी और माल ढोने का कर रहे काम

2020-11-23 11

भरथना में ऑटो चालकों की मनमानी सामने देखने को मिल रही है, जिससे यह साबित होता है कि प्रशासन का खौफ ऑटो चालकों के दिल से निकल चुका है| ऑटो चालकों का परमिशन 16 किलोमीटर का होता है लेकिन ऑटो चालक मनियामऊ से भरथना से आगे तक माल ढोने जा रहा है| देखा जा सकता है किस तरीके से ऑटो चालक है, धूम्रपान करता हुआ नजर आ रहा है| लेकिन प्रशासन इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा है| 

Videos similaires