झाँसी: जनपद के नगर बड़ागांव में बड़ी ही धूम धाम से मनाई गई वीरांगना झलकारीबाई की जयंती। कार्यक्रम के आयोजक गोविंद दास वर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष निराला साहित्य संगम) रहे जिसमे मुख्य अतिथि डॉ आत्माराम बादल, विशिष्ट अतिथि रघुवीर शरण वर्मा, रहे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य श्री घनश्याम दास यादव ने की। इस कार्यक्रम में चार चांद लगाने के लिए कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया। जिसमें कवी राकेश शरण श्रीवास्तव एडवोकेट, कवि राम प्रशाद वर्मा, कवि जे आलम, कवि रामेश्वर प्रसाद मोदी, रामचरण पांचाल, मनोहर लाल अहिरवार, हरीराम साहू, पत्रकार विवेक राजौरिया, पत्रकार मुकेश झा, केशव वर्मा कुंजी लाल, हरकुवर वर्मा, ओपी भोरिबाल एडवोकेट, सर्वेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। अंत मे कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री घनश्याम दास यादव के द्वारा मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का शाल उड़ा विदाई की।