मृत्यु भोज के विरोध में उतरे सुल्तानपुर ग्रामवासी

2020-11-23 3

 चिरगांव, झांसी: आज झांसी जिले के चिरगांव विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम सुल्तानपुर में ग्राम वासियों ने एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया| जिसमें गांव के सभी सम्मानित लोग एंव ग्राम प्रधान मौजूद रहे तो वही सभी लोगों ने निर्णय लिया कि हम लोग अब फिजूल खर्चों से बचेंगे और समाज में फैली बुरी कुरूतियों के खिलाफ हम सब खड़े होंगे और आज से हम सब शपथ लेते हैं कि हम लोग कोई भी त्रयोदशी नहीं करेंगे बल्कि त्रयोदशी के स्थान पर शोक सभा व कन्या भोज करा कर मृतक की आत्मा को शांति देने का काम करेंगे और कहीं पर भी हम लोग मृत्यु भोज में शामिल नहीं होंगे| अतः सभी लोगों ने प्रण लिया की आज से हम लोग त्रयोदशी कार्यक्रमों का बहिष्कार करते हैं| इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम जी राजपूत सुल्तानपुर, ठाकुर लल्ला, अरुण राजपूत, करन राजपूत, गौरव राजपूत, सुरेंद्र राजपूत, सूरज राजपूत, लखन राजपूत, प्रकाश राजपूत, बहादुर राजपूत, जगदीश लल्ला आदि ग्रामवासी उपस्थित रहे| 

Videos similaires