Pakistan Exposed: नगरोटा हमले में बड़ा खुलासा, आतंकियों को मिली थी कसाब वाली ट्रेनिंग

2020-11-23 34

जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर एक सुंरग मिली है. जानकारी के मुताबिक, इस सुरंग की लंबाई करीब 150 मीटर है. इसी सुरंग के जरिए नगरोटा में आतंकी घुसे थे. सर्च ऑपरेशन के दौरान इस सुरंग का पता चला है. रेत के बैग और लकड़ियों से इस सुरंग को छिपाया गया था. रेग के बैग्स पर पाकिस्तान का पता छपा हुआ है. सुरंग में आने जाने के लिए सीढ़ियां भी बनी हुई हैं. इससे पहले जांच एजेंसियों ने शक जताया था कि पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों ने भारत में घुसपैठ के लिए सुरंग का इस्तेमाल किया#Pakistanexposed #tunnelIninternationalborder #tunnelInpakborder