Netflix की वेब सीरीज A Suitable Boy के खिलाफ BJP नेता नरोत्तम मिश्रा ने दर्ज कराई FIR

2020-11-23 36

मध्यप्रदेश में हाल के दिनों में लव जिहाद को लेकर सियासत तेज है। इसी बीच, नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' पर कई लोग लव जिहाद को बढ़ावा देने के आरोप लगा रहे हैं. इस सीरीज में चुंबन वाले दृश्य को लेकर भाजपा नेता ने रीवा में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शिकायत के बाद अधिकारियों को कंटेट देखने के निर्देश दिए हैं#Netflix #ASuitableBoy #Narottammishra