Vintage Car पर होकर सवार Bihar विधानसभा पहुंचे JDU विधायक, खींचा सबका ध्यान। Bihar Assembly Session

2020-11-23 1,135

Bihar Assembly Session: बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन विधायकों का जोश देखते ही बन रहा है, मगर जेडीयू के विधायक संजय कुमार झा (Sanjay Kumar Jha) और देवेश ठाकुर (Devesh Thakur) ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया...सत्ताधारी दल के ये दोनों विधायक विंटेज कार (Vintage Car) पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे। इस मौके पर विधायक देवेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रदूषण मुक्त बिहार के नारे का समर्थन करने का ये उनका अपना अंदाज़ है।

#BiharNews #VintageCar #JDUMLA #NitishKumar

Videos similaires