मायावती को ललकारने वाले भाजपा नेता के खिलाफ बसपा ने खोला मोर्चा

2020-11-23 14

मायावती को ललकारने वाले भाजपा नेता के खिलाफ बसपा ने खोला मोर्चा
#mayawati ko lalkarne wale #bhajpa neta #ke khilaf #baspa ka morcha
अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और दिग्गज भाजपा नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने मायावती के खिलाफ टिप्पड़ी करके ऐसा लगता है मानो बर्रे के छत्ते को छेड़ दिया है क्योंकि आज बसपा के नेता मुखर होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही करने की माँग कर दी । बसपा नेताओ ने भाजपा नेता पर हमेशा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भद्दे - भद्दे कमेंट्स करने का आरोप लगाया ।

Videos similaires