आगरा: बीयर की दुकान पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर सब रह गये चकित

2020-11-23 3

आगरा थाना अछनेरा क्षेत्र के अंतर्गत चोरों ने बियर शॉप को बनाया अपना निशाना, नगदी व सामान ले उड़े चोर,सोनू ढाबा के पास में बियर शॉप की दुकान है। हर रोज की तरह सेल्समैन यतेंद्र चाहर रात को दुकान का ताला लगाकर अपने घर निकल गया। लेकिन रात के अँधेरे में चोरों ने बीयर की दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम डे दिया। सेल्समैन ने बताया है कि दुकान से लगभग 1 लाख रुपये तक का सामान व 50 हजार की नगदी गायब हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन पूछताछ शुरू कर दी है। घटना लगभग रात 2:00 बजे के बाद की बताई जा रही है। आपको बता दें क्षेत्र में पहले भी 25 नवम्बर की रात को देशी शराब के ठेके पे चोरों ने दीवार काटकर हाथ साफ किये थे, सेल्समैन ने सीसीटीवी फुटेज द्वारा पहचान कर पुलिस को अवगत कराया था। उक्त मामले के बारे में स्थानीय पुलिस चौकी कुकथला पर तहरीर दी थी। लेकिन दुकानदार का कहना है कि पुलिस ने अभी तक चोरों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही की है।

Videos similaires