शाजापुर में वार्ड नंबर 27 के रहवासियो ने किया नेशनल हाईवे 3 जाम

2020-11-23 2

शाजापुर मे वार्ड न 27 के रहवासियो ने किया नेशनल हाईवे3 जाम शाजापुर नेशनल हाईवे 3 पर शाजापुर वार्ड नंबर 27 के रहवासियों ने रोड जाम कर किया प्रदर्शन। करीब 15 मिनट चला प्रदर्शन वाहनों की लगी लंबी कतार मौके पर पहुंचे जिला कलेक्टर एवं तहसीलदार नगर पालिका सीएमओ एवं लालघाटी थाना प्रभारी। मामला शाजापुर वार्ड नंबर 27 का है जहां पर वार्ड वासियों को पानी की समस्या से इस समय जूझना पड़ रहा है वार्ड नंबर 27 मे कई मिलो दूर से लाना पड़ रहा है पानी। कई बार उन्होंने नगरपालिका सीएमओ एवं वार्ड पार्षद को को अवगत करवा दिया है जनसुनवाई में आवेदन भी दे दिया लेकिन अभी तक वार्ड वासियों की समस्या का निराकरण नहीं हुआ। जिसके चलते शाजापुर एसपी ऑफिस के सामने नेशनल हाईवे 3 पर वार्ड वासियों ने वाहन रोककर जाम लगा कर किया प्रदर्शन। मौके पर पहुंचे नगर पालिका सीएमओ एवं जिला कलेक्टर कलेक्टर ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही वार्ड वासियों की समस्या खत्म कर दी जाएगी।