शामली जनपद के झिंझाना क्षेत्र में घर से जंगल मे गोबर डालने गयी एक युवती का अपहरण कर तीन युवकों ने गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है पीड़िता ने गैंगरेप का आरोप पड़ोस के ही तीन युवको पर लगा है । पीड़ित युवती को आरोपी अगवाह कर ईख के खेत मे ले गए...जहाँ पर तीनो युवको ने बारी बारी से रेप किया...और विरोध करने पर युवती से मारपीट की और शोर मचाने पर छोड़कर भाग गए. वही पीड़िता ने अपने माँ के साथ थाने पहुच कर कानूनी कार्यवाही की मांग की ओर सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे को कानूनी कार्यवाही सुरु कर दी है ।झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव फतेहपुर मानवता को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है.जहाँ पर युवती अपने घर का गोबर (जानवरो का ) डालने के लिये गांव से बाहर जंगल मे जा रही थी कि गन्ने के खेत के पास पहले से ही घात लगा कर गाँव के ही बैठे तीनो युवकों ने उसका अपहरण किया और उसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया । और मारपीट करके धमकी देते हुए मोके से फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जल्दी जेल भेजने की तैयारी में जुटी हुई।