कांधला थाना परिसर में पुलिस कर्मियों द्वारा मनाया गया झंडा दिवस

2020-11-23 11

शामली। के कांधला थाने में सोमवार को झंडा दिवस धूमधाम से मनाया गया। थाना प्रभारी सहित समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा ध्वज को सलामी दी गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने पुलिसकर्मियों की शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर भी लगाया गया। सोमवार को शामली के कांधला थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने अंडा दिवस के दौरान ध्वज को सलामी देने के बाद समस्त पुलिसकर्मियों को झंडा दिवस की जानकारी देते हुए बताया कि 23 नवंबर 1952 को पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू द्वारा यूपी पुलिस व पीएसी को ध्वज प्रदान किया गया था। पुलिस व पीएसी बल को यह ध्वज उनके शौर्य, प्रदर्शन व कर्तव्य परायणता के चलते दिया गया था, जिसे यूपी पुलिस के लिए सबसे बड़ा गौरव माना जाता है। उन्होंने बताया कि देश में उत्तर प्रदेश ही ऐसा पहला राज्य है, जिसमें पुलिस व पीएसी बल को प्रधानमंत्री द्वारा ध्वज प्रदान किया गया है। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक ने समस्त पुलिसकर्मियों के शर्ट पर पुलिस ध्वज का प्रतीक स्टीकर लगाया गया।

Videos similaires