बाजार में जल्द आने वाली है Corona Virus की वैक्सीन! Moderna ने बताई क्या है टीके की कीमत?

2020-11-23 0

दुनिया के कई देशों में कोविड वैक्सीन के परीक्षण के बीच अमेरिकी फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने कोरोना वायरस वैक्सीन की कीमत का ऐलान किया है। जिसके मुताबिक सरकारों को एक खुराक की कीमत 25 (लगभग 1800 रुपये) से 37 (2800 रुपये) डॉलर देनी होगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि वैक्सीन की कीमत फ्लू के शॉट के बराबर होगी जो 10 से 50 डॉलर के बीच आता है।
# Moderna #CoronaVirus

Videos similaires