अलखनंदानगर की गली नं 1 में पुलिस ने की कार्रवाई कॉसमॉस मॉल के पीछे अलखनंदानगर में पिछले डेढ़ माह से सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था। मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दबिश मारी। पुलिस ने इस दौरान 5 महिला और 7 पुरूषों को दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देह व्यापार की धारा के तहत प्रकरण दर्ज किया है। एएसपी अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में कॉसमॉस मॉल के पीछे अलखनंदानगर में एक मकान में सेक्स रैकेट चलाए जाने की सूचना पुलिस की टीम को मिली थी। जिसके बाद सायबर सेल और नानाखेड़ा पुलिस ने सयुक्त रूप से सूचना की तस्दीक करते हुए कार्रवाई की। एक पुलिस अधिकारी को ग्राहक बनाकर मौके पर भेजा गया। जानकारी पुख्ता होते ही पुलिस की टीम ने दबिश मारी। मकान के अंदर पुलिस को देखकर खलबली मच गई। पुलिस ने मौके से 5 महिला और 7 पुरूषों को गिरफ्तार किया। उज्जैन और इंदौर की महिलाएं पकडाई थाना प्रभारी ओपी अहीर ने बताया कि पिछले डेढ़ माह से अलखनंदा नगर में किराए के मकान में रहकर पति-पत्नी सेक्स रैकेट चला रहे थे।