देश के फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के लिए अगले साल जनवरी या फरवरी की शुरुआत में कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध हो सकता है. सरकार की तैयारी सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की वैक्सीन को इमर्जेंसी यूज के लिए अप्रूवल देने की है. वह इंतजार कर रही है कि यूके में ऑक्सफर्ड-एस्ट्राजेनेका के इस टीके को इमर्जेंसी अप्रूवल मिल जाए. SII ने एस्ट्राजेनेका के साथ पार्टनरशिप कर रखी है. वहीं, देश में बनी कोविड वैक्सीन यानी भारत बायोटेक की Covaxin को भी फरवरी तक इमर्जेंसी अप्रूवल दिया जा सकता है। यानी फरवरी 2021 तक देश में कोविड-19 के दो-दो टीके उपलब्ध हो सकते हैं.
#Coronavaccines #CoronavaccinesInindia #Coronavirus