लखीमपुर खीरी। कोतवाली नीमगांव क्षेत्र में पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से एक किलो गाजा बरामद हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। एसपी के निर्देश पर कोतवाली क्षेत्र में चलाये जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान में नीमगांव पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के दो संदिग्धों को पूछताछ के पकड़ा। उनके पास से एक किलो गाजा बरामद हुआ। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इंस्पेक्टर नीमगांव गजेंद्र सिंह ने बताया पकड़े गए दोनों आरोपी सदर कोतवाली के मोहल्ला रामनगर के रहने वाले हरिओम पुत्र दिनेश व सुधीर पुत्र मैकू लाल है।