एडिशनल एसपी ने किया मैगलगंज थाना का निरीक्षण

2020-11-22 0

लखीमपुर खीरी। अपर पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना मैगलगंज का अर्द्ध वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान द्वारा शस्त्रों, मालखानों, रजिस्टरों ex. रजिस्टर नंबर 4, रजिस्टर नंबर 8, जेल से रिहा रजिस्टर ,सजयाबी रजिस्टर ,एनसीआर रजिस्टर, गुंडा रजिस्टर, गैंगस्टर रजिस्टर, आर्डर बुक न्यायालय,पासपोर्ट रजिस्टर, शस्त्र रजिस्टर व अन्य सहित सलामी गार्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टरों व मालखानों व शस्त्रों के रख रखाव को लेकर सराहना की गई। सभी रजिस्टरों को निरंतर अद्याविधिक रखने की हिदायत दी गई।

Videos similaires