ट्रैक्टर की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की गयी जान

2020-11-22 17

ट्रैक्टर की चपेट में आने से 6 वर्षीय मासूम की गयी जान
#Tractor ki chapet me #aane se #massom ki gyi jaan
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना चरथावल क्षेत्र के गांव हरनाकी मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वही मौके पर पहुंचे परिजनों व ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग को लेकर पहले घटनास्थल और फिर बिरालसी चौकी पर हंगामा किया। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे चरथावल थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की जानकारी ली तथा परिजनों को समझा-बुझाकर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत किया।पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया।