दिव्यांग निकला घटना का मास्टरमाइंड

2020-11-22 6

दिव्यांग निकला घटना का मास्टरमाइंड
#Divyang #nikla #ghatna ka mastermind
जनपद मुज़फ्फरनगर की थाना चरथावल पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी है जब पुलिस ने चोरी की घटना का खुलाशा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले एक दिव्यांग युवक को साथी के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई नगदी सहित घटना में इस्तेमाल किये गये औजार भी बरामद किए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में रविवार को थाना चरथवाल में सीओ सदर कुलदीप सिंह ने एक चोरी की घटना का सनसनीखेज खुलासा किया है दरअसल कस्बा चरथावल में गत 20 नवंबर को अनवर पुत्र वकील अहमद की प्लाईवुड की दुकान के गल्ले से अज्ञात चोरों द्वारा दिन दहाड़े 38 हज़ार रुपए की नकदी की चोरी की घटना को अंजाम देकर सनसनी फैला दी थी जिसमें थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने क़स्बा पुलिस चौकी प्रभारी योगेन्द्र चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को घटना का खुलासा करने के लिए लगाया था।

Videos similaires