अमेठी में सामने आई मनरेगा की सच्चाई, मजदूरों की जगह हो रहा ऐसे काम

2020-11-22 1

अमेठी में सामने आई मनरेगा की सच्चाई, मजदूरों की जगह हो रहा ऐसे काम
#amethi me samne aai #manrega ki sacchai
मनरेगा योजना लेकर आने वाली कांग्रेस पार्टी के किसी समय में गढ़ रहे अमेठी में उक्त योजना चारों खाने चित हो गई है़। वो भी तब, जब केंद्र की बीजेपी सरकार भी इस योजना को क्रियान्वित कर रही। यहां की सांसद केंद्र में मंत्री हैं और उनके ही संसदीय क्षेत्र में अमेठी के मुसाफिरखाना ब्लाक में मनरेगा में जेसीबी मशीन लगाकर काम कराया गया। उसके बाद फर्जी मजदूर दिखाकर धनराशि निकाल ली गई। आरोप तो ये भी है़ कि जिम्मेदारों की मिलीभगत से बिना काम किए ही मजदूरों के खाते में रुपये भी आ गए हैं।

Videos similaires