शिक्षक स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर भाजपा ने कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक

2020-11-22 4

लखीमपुर खीरी। शिक्षक स्नातक विधान परिषद चुनाव को लेकर मितौली तहसील मुख्यालय पर राजा लोने सिंह इंटर कॉलेज में जिला संयोजक भारतीय जनता पार्टी एवं जिला मंत्री बृजेश सिंह की अध्यक्षता में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने भाजपा पदाधिकारियों से पूरे मनोयोग से शिक्षक एवं स्नातक विधान परिषद चुनाव में भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही। बैठक में भाजपा शासन द्वारा कराए गए विकास कार्यों पर विशेष रूप से चर्चा की गई। इस अवसर पर बैठक में उपस्थित जिला महामंत्री मनोज वर्मा ने विस्तृत रूप से भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष एवं सेक्टर अध्यक्ष से विधान परिषद चुनाव में शत प्रतिशत मत भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में दिलवाए जाने की अपील की। इस अवसर पर बैठक को भाजपा जिला मंत्री बृजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख राजीव वर्मा एवं जिला उपाध्यक्ष संतोष कुमारी ने संबोधित किया।

Videos similaires