गर्भवती महिलाओ को वितरित किया गया पोषाहार

2020-11-22 0

लखीमपुर खीरी। दीपावली के एक दिन पहले रात में पोषाहार वितरण का वीडियो वायरल हुआ था। भीखमपुर के ग्रामीणों के विरोध के कारण टीम बैरंग वापस हो गई थी।आज फिर दोबारा गांव पहुची टीम ने आंगनवाड़ी कार्यकत्री विमला देवी के घर पर पोषाहार वितरण किया। शासन की ओर से आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाओं , किशोरियों, धात्री महिलाओं, व सात माह से छः वर्ष के बच्चो को ड्राई राशन वितरण सहायता समूह की महिलाओं के माध्यम से किया गया।

Videos similaires