कानपुर: राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज विष्णुपुरी नवाबगंज से बेटी बचाओ - योगी जगाओ नारे के साथ जागरूकता रैली निकाल कर आम जनता से 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की अपील किया| इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार ने कहा की सरकार उत्तर प्रदेश में बहन बेटियों की सुरक्षा नहीं कर पा रही हैं| इसलिए राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सरकार को जगाने के लिए 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी|पार्टी के जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की समाज में जागरूकता अभियान चलाकर ही बहन बेटियों को उत्पीड़न व शोषण से मुक्त कराया जा सकता है राहुल कुमार ने कहा की जिले के हर क्षेत्र में जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को "बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहाँ से लाओगे" नारे लगा कर जागरूक किया जा रहा है| सरकार द्वारा बेटियों की सुरक्षा न कर पाने के विरोध में 28 नवम्बर को मुख्यमंत्री आवास पहुंचने की अपील की जा रही है।