व्यक्ति में मानवीय मूल्यों का विकास होना जरुरी है - आचार्य राम जीवन शास्त्री

2020-11-22 13

व्यक्ति में मानवीय मूल्यों का विकास होना जरुरी है - आचार्य राम जीवन शास्त्री
#Vyakti ke #Manviya mulyo ka #Vikash Jaruri
ललितपुर। जब तक व्यक्ति के अंदर मानवीय मूल्यों का विकास आध्यत्म की नींव रखकर नहीं किया जाएगा तब तक व्यक्ति और उसके व्यक्तित्व का विकास नहीं हो सकता । यह बात कबीर पंथी आचार्य राम जीवन शास्त्री जी ने आध्यत्म स्थल कंचन घाट मंदिर पर कही। जो आज के परिवेश में सटीक बैठती है। क्योकि आज के परिवेश में शिक्षा तो मिल रही है जो व्यवहारिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण है लेकिन अगर इसमें आध्यत्म भी शामिल हो जाये तो व्यक्ति का पूर्व विकास हो जाएगा। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि आध्यात्म के फाउंडेशन पर समाज की संरचना होनी चाहिए जिससे समाज में मानवीय मूल्यों की पहचान हो सकती है।

Free Traffic Exchange