सनकी पिता ने बेटी को उतारा मौत के घाट

2020-11-22 7

हमीरपुर जनपद के मौदहा कस्बे के कुम्हरौड़ा मोहल्ले में कल शाम लगभग 4 बजे पिता ने किसी अज्ञात कारण के अपनी 20 वर्षीय बेटी को चाकू से गोद गोद कर मार डाला । पिता द्वारा अपनी ही बेटी की इस तरह से हत्या करने से पूरा इलाका थर्रा गया है। पुलिस ने दरिंदे पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
मौदहा के कुम्हरौड़ा निवास रमेश प्रजापति पेशे से मजदूर है जिसने अपनी एकलौती बेटी अनीता अपने ही घर पर अकेली थी घर के बाकी लोग खेत मे काम करने गए हुए थे अनिता का छोटा भाई मुहल्ले में कही खेल रहा था तभी रमेश नशे की हालत में हाथ मे चाकू लेकर घर मे घुसा अपनी बेटी अनिता पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया । और हाथ मे तमंचा और चाकू हाथ मे लहराता हुआ मुहल्ले से बाहर निकल गया।
मोहल्ले के लोगों ने इस की सूचना पुलिस को दी पुलिस के आने के बाद मुहल्ले को लोगों को अनिता के घर के अंदर लहूलुहान हालत में पड़े होने की जानकारी मिली तब तक अनिता की जान जा चुकी थी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से चाकू और तमंचा भी बरामद कर लिया है।
एसपी नरेंद्र सिंह से बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है

Videos similaires