एक दिन कोतवाल बनी छात्रा

2020-11-22 16

शामली में एक दिन की सदर कोतवाली एसएचओ बनी महिमा बजाज। महिलाओं के प्रति कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने की उठायी आवाज। बी.कॉम की छात्रा है महिमा बजाज। छात्रा कोतवाल में शहर में चेकिंग अभियान भी चलाया।
शामली जनपद में नारी शक्ति अभियान को सशक्त करने के लिए शामली एसपी नित्यानंद राय ने सदर कोतवाली में एक छात्रा को 1 दिन का थानाअध्यक्ष नियुक्त किया है।
बी.कॉम की छात्रा महिमा बजाज को एक दिन का कोतवाली प्रभार सोपा गया है। नारी शक्ति मिशन को बढ़ावा देने के लिए शासन व प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। महिमा बजाज ने पदभार संभालकर कोतवाली में आये फरियादियों की समस्या सुनी और फरियादियों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए, महिमा बजाज शामली कोतवाली का एक दिन की एसएचओ बनकर गोरवान्वित महसूस कर रही है और शामली पुलिस को कानून व्यवस्था में सुधार की भी सलाह दी है। महिमा के मुताबिक यूपी में अपराधियों के विरुद्ध कठोर कानून बने, ताकि अपराधी अपराध करने से डरे और वह कानून के ख़ौफ़ से अपराध की दुनिया को छोड़ दे। लड़कियों को भी महिमा ने संदेश दिया है कि वो आत्मनिर्भर बने और खुद ही हिम्मत करे, अगर ऐसा होगा तो सब उनका साथ देंगे और छेड़छाड़ की घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। इस दौरान शामली एसपी नित्यानंद राय व एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य आलाधिकारी मौजूद रहे। फिलहाल जो नवनियुक्त एक दिन की एसएचओ है महिमा बजाज वो कोतवाली में विराजमान है और फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करा रही है।

Videos similaires