एक दिन के लिए थानेदार बनी कक्षा 11 की छात्रा
#Ek din ke liye #Thanedar bani #Chhatra #kiya yah kaam
ललितपुर। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इस दौरान जनपद में पुलिस अधीक्षक में एक छात्रा को 1 दिन का थानेदार बनाया जिसके तहत उन्होंने कोतवाली परिसर का जायजा लेकर शहर की सड़कों पर पैदल मार्च किया और कानून व्यवस्था का जायजा लिया इस दौरान उन्होंने कई वाहनों के चालान किए तथा चालन के दौरान पत्रकार को भी नहीं बख्शा गया।
मामला महिला सशक्तिकरण से जुड़ा हुआ है जहां मिशन शक्ति के तहत कुछ घण्टों के लिए सदर कोतवाल के स्थान पर जीजीआईसी में कक्षा 11 की छात्रा मधु बासुदेव को कुछ घण्टों के लिए सदर कोतवाल बनाया गया। जिनके द्वारा सर्वप्रथम महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया इसके पश्चात थाना कार्यालय एवं कंप्यूटर कार्यालय का निरीक्षण किया गया तत्पश्चात थाना कार्यालय में बैठकर