अंबाला। हरियाणा के अंबाला में एक वकील पर जानलेवा हमला हुआ। तीन युवकों ने चैंबर में घुस कर वकील को कई जगह चाकू मारे। हमलावर युवक इतनी जल्दी में थे कि चाकू को वकील के शरीर में ही घुसा छोड़ गए। पता चलने पर वकील को अस्पताल पहुंचाया गया। घायल वकील की पहचान शैलेन्द्र मोहन के तौर पर हुई है। वहीं, शैलेन्द्र के साथी वकील प्रदर्शन कर रहे हैं।