आज यूनिसेफ द्वारा मनाए जा रहे हैं अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना शमशाबाद पर छात्रा काव्या चक को एक दिन का थाना प्रभारी बनाया गया। जिनके द्वारा थाने के महिला हेल्प डेस्क रूम, थाना कार्यालय ,सीसीटीएनएस कार्यालय के बारे में जानकारी लेते हुए जन सुनवाई की गई तथा बैंक सुरक्षा चेकिंग एवं गांधी चौराहा कस्बा शमशाबाद मैं यातायात व्यवस्थापन कराया गया श्री हेत सिंह इंटर कॉलेज से आई छात्राओं को भी थाना पुलिस दिनचर्या एवं कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। छात्राएं बहुत खुश हुई तथा थाना एवं आगरा पुलिस आभार प्रकट किया।