गार्गी द्विवेदी को एक दिन का प्रभारी निरक्षक बनाया गया

2020-11-21 3

लखनऊ- गार्गी द्विवेदी को एक दिन का प्रभारी निरक्षक बनाया गया। कक्षा 9 की छात्रा को बनाया गया हजरतगंज का प्रभारी निरक्षक। मिशन शक्ति के अंतर्गत बनाया गया हजरतगंज का कोतवाल। चार्ज संभलते ही छात्रा ने लक्ष्मण मेला मैदान में हो रही छठ पूजा की तैयारियों का लिया जायजा। चार्ज संभालते ही छात्रा ने पति पत्नी की लड़ाई का कराया सुलह। जी डी गोयनका की कक्षा 9 की छात्रा हैं गार्गी द्विवेदी। महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट की पहल।

Videos similaires